लोहड़ी की खास बातें | Lohri Special | Boldsky

  • 6 years ago
Lohri is celebrated with great fanfare in Punjab, Haryana and neighboring states. Lohri has special significance for the Punjabis. On the evening of Lohri, a fire is lit from the collected wood and people danced around the fire and rendered the offerings of ravdis, peanuts, peeled, maize in the fire. So, in this Lohri special video, we have brought some intresting facts about Lohri.

पंजाब, हरियाणा व पड़ोसी राज्यों में बड़ी धूम-धाम से 'लोहड़ी' का त्योहार मनाया जाता है।यूं तो लोहड़ी पंजाबियों के लिए खास महत्व रखती है पर अब ये पूरे देश में पूरे उत्साह क साथ मनाई जाती है । लोहड़ी की शाम को इकठ्ठा की हुई लकड़ी से आग जलाई जाती है और लोग अग्नि के चारो ओर चक्कर काटते हुए नाचते-गाते हैं व आग मे रेवड़ी, मूंगफली, खील, मक्की के दानों की आहुति देते हैं। इसलिए इस लोहड़ी स्पेशल वीडियो में हम भी आपके लिए लोहड़ी से जुड़े कुछ खास बातें लाऐं है ।

Recommended