• 7 years ago
POLICE RAID IN RAVE PARTY IN BANARAS HOTEL ARRESTED 25 MAN AND 8 GIRLS IN UTTAR PRADESH.
शहर के भेलूपुर थाना क्षेत्र से बीजेपी नेता के बैंक्वेट में छापेमारी कर 25 युवकों और 8 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि बत्रा बैंक्वेट हाल में एक बर्थ-डे पार्टी का आयोजन चल रहा था और बाहर से डांसरों को बुलाकर लड़कियों का न्यूड डांस कराया जा रहा था। इस सूचना पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से महिला सिपाहियों के साथ बैंक्वेट के हॉल में छापेमारी की और 25 युवकों समेत 8 लड़कियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। बता दे कि पकड़ी गई लड़कियां जहां इस धंधे में पेशेवर हैं वहीं पकड़े गए सभी युवक बनारस के रईस परिवारों से ताल्लुक रखते हैं।

Category

🗞
News

Recommended