Rahul Gandhi को Bahrain में दिए बयान पर Public ने घेरा | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
BJP o condemned what it termed “irresponsible utterances” by Congress president Rahul Gandhi during his tour of Bahrain. Ravi Shankar Prasad said Mr. Gandhi’s interactions were “an attempt to malign India’s image on foreign soil” and “highly shameful”. The newly-elect Congress President had called out the Narendra Modi government, claiming that it was not creating as many jobs as China as fueling hatred between communities when people looked for jobs. Watch this video to know what public says on Rahul Gandhi Bahrain speech.

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं चूकते हैं। इस बार उन्‍होंने बहरीन में 50 देशों के लोगों के सामने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत की स्थिति गंभीर है। राहुल एनआरआई के एक सम्‍मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने युवाओं के लिए रोजगार मुहैया कराने में असफल रहने पर मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की। राहुल ने कहा कि इस वजह से देश में गुस्‍सा और नफरत की भावना बढ़ रही है। वही बीजेपी ने राहुल के इस बयान का विरोध किया है और इसे देश के सम्मान को ठेस पहुचाया हैं| वही इस पूरे घटनाक्रम पर जनता का क्या कहना है जाननें के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended