kanpur man shoots monkey on his head in uttar pradesh
मामला बाबूपुरवा इलाके का है जहां एक व्यक्ति ने घर की छत पर आए बंदर के सिर पर गोली मार दी। इस बन्दर की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो खाने की तलाश में एक घर की मुंडेर पर आ बैठा था। उसे भगाने के लिए गृह स्वामी गोपाल गुप्ता ने अपनी एयर पिस्टल बन्दर के सिर पर गोली दाग दी। पिस्टल से निकला छर्रा बन्दर के माथे को भेद गया और वो वहीं गिरकर तड़पने लगा। इस हादसे की सूचना सोसाईटी फॉर प्रिवेन्शन ऑफ क्रूएलिटी अगेंस्ट एनिमल्स के पस पहुंची तो उन्होने पुलिस को सूचना दी गई। अब पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। वहीं बन्दर के प्राणों को बचाने के लिए सोसाईटी के अस्पताल में डॉक्टर जी जान से जुटे हुए हैं।
मामला बाबूपुरवा इलाके का है जहां एक व्यक्ति ने घर की छत पर आए बंदर के सिर पर गोली मार दी। इस बन्दर की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो खाने की तलाश में एक घर की मुंडेर पर आ बैठा था। उसे भगाने के लिए गृह स्वामी गोपाल गुप्ता ने अपनी एयर पिस्टल बन्दर के सिर पर गोली दाग दी। पिस्टल से निकला छर्रा बन्दर के माथे को भेद गया और वो वहीं गिरकर तड़पने लगा। इस हादसे की सूचना सोसाईटी फॉर प्रिवेन्शन ऑफ क्रूएलिटी अगेंस्ट एनिमल्स के पस पहुंची तो उन्होने पुलिस को सूचना दी गई। अब पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। वहीं बन्दर के प्राणों को बचाने के लिए सोसाईटी के अस्पताल में डॉक्टर जी जान से जुटे हुए हैं।
Category
🗞
News