Banking Services होगी 20 January से Costly, Deposit करवाने पर भी कटेंगे पैसे | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
From 20th January 2018 you have to pay more charges for banking services. Accordingly, after a fixed transaction the bank will charge money from the account holder. From January 20, all banks will charge money for all the services offered in all its branches, which were so far free, Such as withdrawal of funds, deposits, KYC, mobile number change, net banking, change of address, change PIN and password, and application for check book. Watch this video for more details.

एक वक्त था जब बैंक खाताधारक से सेवा शुल्क के रूप में इंट्रेस्ट ही वसूलते थे | बैंकिंग की सेवाओं पर कोई सेवा शुल्क नहीं लेते थे, लेकिन बदलते समय के साथ सरकार के आदेश पर अब बैंकों ने खाता धारकों से सेवा शुल्क वसूलने की तैयारी कर ली है. इसे 20 जनवरी से पूरे देश में लागू किया जाएगा | इसके अनुसार एक निश्चित ट्रांजेक्शन के बाद बैंक ट्रांजेक्शन का चार्ज खाताधारक से वसूलेंगे| बता दे, 20 जनवरी से सभी बैंक अपनी तमाम शाखाओं में दी जाने वाली उन सभी सेवाओं के लिए पैसे वसूलेंगे, जो अब तक फ्री में दी जाती थी। इन सुविधाओं में पैसा निकालने, जमा करने, केवाईसी, मोबाइल नंबर बदलवाने, नेट बैंकिंग, पता बदलवाने, पिन और पासवर्ड बदलवाने और चेक बुक के लिए आवेदन करने जैसी सुविधाएं शामिल हैं। पूरी जानकारी के लिए देखे ये वीडियो |

Recommended