रेल में दूने दाम पर चाय, चौगुने दाम में खाना, ट्रेन लेट होने का उठा रहे फायदा

  • 6 years ago
Balck marketing in trains by railway staffs

कानपुर। गुवाहाटी से दिल्ली जा रही पूर्वोत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे स्टाफ द्वारा महिला यात्रियों से बदसलूकी और खाने-पीने का सामान ब्लैक किये जाने पर जमकर हंगामा हुआ। यात्रियों ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया और रेलवे स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले को सुलझाने के लिये आरपीएफ को दखल देना पड़ा।

कानपुर रेलवे स्टेशन पर ये हंगामा उन यात्रियों ने किया जो कोहरे के कारण ट्रेनों के लेट चलने से बेहाल हैं और अब उन्हें निर्धारित रेट्स से अधिक कीमतों पर खरीदने को मजबूर किया जा रहा है। गुवाहाटी से दिल्ली जा रही लंबी दूरी की ट्रेन पूर्वोत्तर सम्पर्क क्रान्ति कोहरे के कारण अपने निर्धारित समय से काफी लेट चल रही है। इसका फायदा पेंट्री स्टाफ जमकर उठा रहा है। यात्रियों का आरोप है कि उन्हें चाय दूने दाम पर और भोजन की थाली चार गुने दाम पर बेची जा रही है।