कानपुर के संवासिनी गृह में युवती से रेप और मर्डर, मामले में दो सस्पेंड

  • 6 years ago
Action against two in Kanpur shelter homer rape murder case


कानपुर। यूपी में कानपुर के राजकीय संवासिनी गृह में बीते मंगलवार को एक युवती को घायल अवस्था में हैलट अस्पताल ले जाया गया था जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया था। गुरुवार की शाम को डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमॉर्टम करने के बाद जो रिपोर्ट आयी वो काफी चौंकाने वाली थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि युवती के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी ह्त्या की गयी है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद से सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया। बाल विकास व पुष्टाहार के निदेशक राम केवल ने कानपुर पहुंचकर जांच पड़ताल की। निदेशक ने अपनी जांच में महिला संवासिनी गृह की इंचार्ज बीनू श्रीवास्तव व प्रशिक्षक मीना को दोषी पाया और दोनों को निलंबित कर दिया।

राजकीय संवासिनी गृह में युवती के साथ हुयी घटना पर कानपुर जिलाधिकारी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुये मजिस्ट्रेटी जांच की जायेगी। पुलिस सभी पहलू पर जांच कर रही है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर जो मुकदमा दर्ज हुआ है। महिला के शरीर से जो बाल मिले हैं उनका डीएनए कराया जायेगा जिससे पता चल सके कि वह युवती के हैं या किसी और के?