India vs South Africa 1st Test Match PREVIEW & Prediction | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
The South African team has a slight edge over Indian team as they are playing at home but Kohli’s team is enjoying the good form and team has some players who have experience of playing in South Africa. The 1st Test will be important for both the teams. According to our prediction, India vs South Africa 1st Test will finish with no result. The home team was struggling with injury of key players in recent times but the return of AB de Villiers and Dale Steyn would have definitely boosted the confidence of the team.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच में हालाँकि अफ्रीका को थोड़ी बढ़त है लेकिन विराट सेना इस मुकाबले में पूरी तैयारी के साथ उतरेगी | केप टाउन की ये विकेट भी टीम इंडिया के लिए फायदेमंद हो सकती है जो सूखे के चलते ड्राई नजर आ रही है | भारतीय टीम इस बार अपनी बल्लेबाज़ी के साथ साथ मजबूत गेंदबाजी के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है | वहीँ दूसरी और अफ्रीका में दो बड़े खिलाडी लम्बी चोट के बाद वापसी कर रहे है | हालाँकि घरेलू पिच का फायदा अफ्रीका को भारत से थोडा आगे ले जा रहा है लेकिन टीम इंडिया इस बार बेहद मजबूत इरादे के साथ आई है और चमत्कार कर सहित है |