Goa Airport पर धू-धू कर जला MIG 29, Runway से फिसला Fighter Plane | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Fire on MiG-29K aircraft being extinguished at Goa airport, after the aircraft went off runway while taking off & caught fire. A MiG-29 K fighter jet of the navy overshot the runway at Goa airport and crashed today. The pilot, a trainee, managed to eject safely from the aircraft, which caught fire after crashing. The operations at the airport located inside the naval base resumed after a brief halt, a senior airport official said, adding that firefighting is in progress. Goa airport operates from the naval base INS Hansa.

गोवा एयरपोर्ट पर एक मिग -29के एयरक्राफ्ट रनवे से उतर गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, टेकऑफ के दौरान यह हादसा हुआ. इसके बाद एयरक्राफ्ट में आग लग गई, जिसे बुझा लिया गया है. न्यूज एजेंसी की मानें तो मुताबिक, एयरक्राफ्ट में ट्रेनी पायलट मौजूद था. सीट इजेक्टर के जरिए वह एयरक्राफ्ट से बाहर निकला. फिलहाल गोवा एयरपोर्ट के अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. नौसेना के हंसा अड्डे पर मिग विमान रनवे से फिसल गया और उसमें आग लग गई... इस दौरान प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित निकलने में सफल रहा... दुर्घटना के चलते गोवा हवाई अड्डा पर नागरिक उड़ानें बाधित हो गईं... हवाई अड्डा नौसैनिक अड्डे के अंदर स्थित है... प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टेक ऑफ से पहले मिग विमान रनवे से मुड़ कर दूसरी तरफ चला गया.. नौसेना के संचालन जरूरतों के लिए रनवे को बंद कर दिया गया है... आप इस वीडियो में देख सकते हैं की कैसे धू- धू कर जल रही है मिग....

Recommended