Donald Trump के इस Decision के बाद 75,000 Indian की जाएगी Job | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
A proposed H-1B visa rule tweak can potentially stop foreign workers from keeping their H-1B visas while their green card applications are pending. If the move comes to fruition, an estimated 50,000- 75,000 Indian H-1B visa holders will be deported back to the country.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई नीति का असर भारत पर भी होने वाला है... बाय अमेरिकन, हायर अमेरिकन की नीति पर चलने वाली ट्रंप प्रशासन एक ऐसे प्रस्ताव पर विचार कर रही है जिससे अमेरिका में काम कर रहे भारतीयों के लिए मुश्किल बढ़ने वाली है.... अमेरिकी प्रसासन के नए प्रस्ताव से विदेशी वर्करों को अपमा एच वनबी वीजा रखने से रोक सकता है जिनके ग्रीन कार्ड आवेदन लंबित पड़े हों.... अमेरिकन सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा असर आईटी सेक्टर में होने वाला है क्यों की आईटी सेक्टर के एंप्लॉयीज ऐसे हैं जिसकी एच1बी वीसा एक्सटेंड होने के लिए दिया गया है.. अगर मौजूदनियम लागू हो जाता है तो कम से कम 50 हजार से लेकर 75 हजार तक भारतीयों को अमेरिका छोड़ना पड़ सकता है... आपको बता दें की अमेरिका हर साल 85,000 नॉन-इमिग्रंट H-1B वीजा जबकि 65,000 विदेशियों को विदेशों में नियुक्ति और अमेरिकी स्कूल-कॉलेजों के अडवांस डिग्री कोर्सेज में दाखिले के लिए 20,000 लोगों को वीजा प्रदान करता है... इन कोटे का 70 प्रतिशत वीजा भारतीयों के हाथ ही लगता है... इनमें ज्यादातर को आईटी कंपनियां नियुक्त करती हैं...

Recommended