IPL 2018: Ashish Nehra join RCB as Bowling Coach | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Indian former bowler Ashish Nehra finally joins Royal Challengers Bengaluru team as bowling coach of team. On the other hand Garry Curston also joined the same team as batting coach. While the head coach of Royal Challengers Bengaluru will remain the same Daniel Vettori. Ashish Nehra took retirement from cricket in 2017 and did commentary during India vs Sri Lanka series and now he is all set to do a new start as a bowling coach. Know this news here in detail.

क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद आशीष नेहरा ने अपनी नई शुरुआत के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया है. दरअसल नेहरा जी ने आईपीएल 2018 के पहले रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम को बतौर गेंदबाज़ कोच ज्वाइन किया है. वहीं गैरी कर्स्टन ने भी टीम को बल्लेबाजी कोच के तौर पर ज्वाइन किया है. जबकि टीम के हेड कोच डेनियल वेटोरी ही बने रहेंगे. गौरतलब है कि नेहरा जी ने साल 2017 में ही क्रिकेट को अलविदा कहा और उन्होंने कमेंटरी शुरू की. इसके बाद अब वे जल्द ही बेंगलुरु टीम को गेंदबाज़ी के गुर सिखाते नज़र आयेंगे.

Recommended