Triple Talaq पर Rajya Sabha में क्या बदलेगा Congress का Stand | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Congress May Push For Making Instant Talaq Bailable Crime. Congress is thinking of diluting its demand that the 'criminalisation' clause be deleted from the triple talaq bill, as it finalises its stance in Rajya Sabha where the legislation will come up for consideration this week. According to sources, the party was veering towards asking the government that the provision in the triple talaq bill be made bailable.

मोदी सरकार का तीन तलाक पर बिल लोकसभा में तो पास हो गया है अब आगे इस बिल को राज्यसभा से गुजरना है... इसी हफ्ते ये बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा.. लोकसभा में कांग्रेस ने इस बिल का समर्थन किया था राज्यसभा में कांग्रेस इस बिल का अब विरोध कर सकती है... कांग्रेस चाहती थी कि बिल में एक बार में तीन तलाक कहने को 'अपराध' बताने वाले क्लॉज को हटा दिया जाए, लेकिन माना जा रहा है कि राज्यसभा में पार्टी अपना स्टैंड बदल सकती है... दरअसल मोदी सरकार ने इस बिल में तीन तलाक को अवैध करार किया है और इस पर तीन साल की जेल और जुर्माने का प्रावधान भी है.. इतना ही नहीं इसे गैर जमानती अपराध की श्रेणी में भी रखा गया है.. कांग्रेस चाहती है की सरकार इसे जमानती अपराध की श्रेणी में लाए... कांग्रेस सिर्फ इसी मुद्दे पर इस बिल का विरोध कर सकती है बांकी वह राज्यसभा में भी इस बिल का समर्थन करते ही दिखेगी... बता दें कि पिछले सप्ताह लोकसभा में पारित हुए तीन तलाक बिल में 'अपराध' वाले क्लॉज का कांग्रेस ने विरोध करते हुए इसे संसदीय समिति के पास भेजे जाने की मांग की थी... हालांकि जब बिल के लिए वोटिंग करने की बारी आई, तो कांग्रेस ने संशोधन का समर्थन नहीं किया.. राज्य सभा में कांग्रेस का रुख सरकार के लिए बेहद अहम रहने वाला है, क्योंकि उच्च सदन में मोदी सरकार के पास बहुमत नहीं है... और इस बिल को पास करवाने के लिए कांग्रेस का समर्थन भी जरूरी है...

Recommended