Rajnath Singh ने Jawan संग Celebrate किया New Year देखिए Video | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Rajnath Singh visits Indo-Tibetan border police battalion on New Year’s eve. Union Home Minister Rajnath Singh celebrated the arrival of the New Year with the Indo-Tibetan Border Police (ITBP) personnel in Uttarakhand's Nelong valley along the China border.

नए साल के आगमन को सेलिब्रेट करने के लिए नरेंद्र मोदी के मंत्रियों ने एक नई प्रथा शुरू की है... जब नरेंद्र मोदी दिवाली बनाने जवानों के बीच जा सकते हैं तो भला नरेंद्र मोदी के मंत्री कैसे पीछे रह जाते.. गृहमंत्री राजनाथ सिंह नए साल का जश्न मनाने के लिए भारत- चीन सीमा के नेलांग बार्डर पर पहुंचे.. राजनाथ सिंह जवानों के परिवार से भी मिलें उनके बच्चों से बात भी की और जवानों की हौसला अफजाई भी की... राजनाथ सिंह बार्डर के मातली कैंप का दौरा करने भी गए... आपको बता दें की ये वीर बर्फवारी में देश की रक्षा में तैनात रहते हैं... राजनाथ सिंह आइटीबीपी के गेस्ट हाउस में रूके और फिर हिमवीरों के बैरकों में जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की... इस दौरान उन्होंने परिजनों का हालचाल पूछने के साथ उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं... जवानों के साथ राजनाथ सिंह ने डिनर भी किया और फिर नए साल के सेलिब्रेसन में शरीक हुए... जवानों ने भारत- चीन सीमा पर जमकर आतीशबाजी भी की... नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री अक्सर त्योहारों पर देश के जवानों के साथ होते हैं जिससे जवानों की हौसलाअफजाई की जा सके...

Recommended