Donald Trump attacks China after report of North Korea oil transfer | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
US President Donald Trump says he had “been soft” on China on trade issues and say she was not happy that China had allowed oil shipments to go into North Korea. “I have been soft on China because the only thing more important to me than trade is war,” Trump says on Twitter that China has been “caught” allowing oil into North Korea and said such moves would prevent “a friendly solution” to the crisis over Pyongyang’s nuclear program. Watch this video for more details.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो चीन के उत्तरी कोरिया को तेल पहुंचाने के फैसले से निराश है और इस तरह उत्तरी कोरिया के साथ जारी तनाव के स्तर में कोई सुधार नहीं होगा।डोनाल्ड ट्रंप ने यह बात एक ट्वीट के ज़रिए कही है। उन्होंने लिखा है कि, ' रंगे हाथों पकड़े गए- बहुत निराशाजनक है कि चीन उत्तरी कोरिया को तेल ले जाने की इजाजत दे रहा है और ऐसे कदम अगर यह लगातार होता है तो उत्तर कोरिया के साथ दोस्ताना हल पर कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाएगा।'आपको बता दें की इससे पहले चीन ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया के एक समाचार पत्र की रिपोर्ट पर अपना स्पष्टीकरण दिया था।