Virat - Anuskha: बेहद खास है अनुष्का की बनारसी साड़ी, जानिए यहाँ | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Anushka Sharma and Virat Kohli sports traditional Indian look at their grand reception held in Delhi. Anushka Sharma's red banarasi saree has taken all attention. Designed by Sabyasachi, the saree is quite special. Prepared by artist of Pilikothi, this saree had gold thread and fine Zardozi's work. Find out more special feature of the traditional Banarasi Saree here in this video. Watch the video to know more. We wonder what Anushka will wear in her next reception at Mumbai on 26th December.

21 दिसंबर को दिल्ली में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में अगर किसी ने सब का ध्यान सबसे ज्याद खींचा वो है अनुष्का शर्मा की लाल बनारसी साड़ी और उनका ट्रेडिशनल इंडियन लुक । अनुष्का देसी लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी और उनकी लाल बनारसी साड़ी उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही थी । आपको बता दें कि अनुष्का की यह लाल बनारस साड़ीब बेहद खास है । यह साड़ी पीली कोठी के बुनकरों ने सोने के धागों से महीने भर की मेहनत के बाद तैयार की है। इसमें जरी और खास तरीके से जरदोजी का काम किया गया है। आइए जानते है अनुष्का की लाल बनारसी साड़ी की खूबियों के बारें में

Recommended