दिनदहाड़े बैंक में घुसे बदमाश ने मैनेजर पर झोंक दी फायरिंग, हुई जमकर पिटाई

  • 6 years ago
robber shot fire on bank manager trying to loot the bank in kanpur uttar pradesh

कानपुर में बदमाश इस कदर बेखौफ है कि दिन दहाड़े बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में भी उन्हें डर नही लगता। ऐसा ही एक मामला आज शहर के बर्रा थाना क्षेत्र के कररही इलाके में देखने को मिला, जहां भीड़ भाड़ वाले इलाके में स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में एक बदमाश पिस्टल समेत घुस गया और फायरिंग झोंक दी। इस दौरान बाहर के आदमी बाहर रेकी करता रहा। बैंक के अंदर हुई फायरिंग से स्टाफ और वहां मौजूद ग्राहक सकपका गए। हालांकि बैंक में मौजूद ग्राहकों और आसपास के लोगों ने हिम्मत दिखा कर एक लूटेरे को पिस्टल के साथ पकड़ लिया और जमकर पीटा।

Recommended