Narendra Modi के Hometown में हारी BJP, Rahul ने इस दांव से दी मात | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Why BJP Lost in Prime Minister Narendra Modi's Hometown Vadnagar. Vadnagar is divided among two Assembly constituencies in Mehsana district — Kheralu and Unjha. While BJP candidate Shankarji Dhabi won the Kheralu seat by polling 49,241 votes, Lalludas Patel ceded the bastion of Unjha to Congress candidate Dwarkadas Patel, who polled 74,438 votes.Lalludas Patel has been the five-time MLA from Unjha, which the BJP has not lost since 1995. One reason the BJP lost the election here is that Vadnagar, the PM’s hometown, has not escaped the agrarian distress facing the rest of the state.

भले ही नरेंद्र मोदी गुजरात और हिमाचल की जीत से गदगद हैं... विक्ट्री साइन बना रहे हैं लेकिन चुनाव नतीजों के बाद जो बातें निकल कर सामने आ रही है वो बीजेपी को आत्ममंथन करने पर जरूर मजबूर करेगी... 2012 के मुकाबले देख जाए तो 2017 में बीजेपी की सीटों में भारी गिरावट आई.. ये भी कहा जा रहा है की मोदी मैजिक बरकरार है लेकिन नरेंद्र मोदी के होमटाउन वडनगर में बीजेपी हार गई... बता दें कि वडनगर दो विधानसभा क्षेत्रों में बंटा है. इसमें मेहसाणा जिले की खेरालु और उंझा सीट शामिल है. यहां खेरालु सीट से बीजेपी के शंकर जी ढाबी ने चुनाव जीता. वहीं, उंझा सीट भाजपा के हाथ से 22 साल बाद निकल गई. उंझा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी लल्लू दास पटेल को हराकर कांग्रेस के द्वारका पटेल ने जीत दर्ज की. वडनगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होमटाउन के नाम से मशहूर है. लोग यहां उन्हें पसंद भी करते हैं. लेकिन मोदी के होमटॉउन में कांग्रेस ने जातीवाद के जरिए बीजेपी के गढ में मात दे दी है ..दरअसल बीजेपी यहां पर किसानों की समस्या और युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर मुश्किल में घिर गई जिसका फायदा उठाकर बीजेपी को मोदी के गढ़ में ही कांग्रेस ने मात दे दी है... यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ी रैली कर किसानों से जुड़ा मुद्दा ही उठाया था.जिसका फायदा चुनाव में मिला..

Recommended