India vs Sri Lanka 3rd ODI : Chahal removes Sadeera for 42 | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Chahal gives India a much-needed breakthrough. The leggie removes Sadeera, who looked set to get to a half-century. Angelo Mathews comes in at No. 4.. India will look to wrap up yet another ODI series with a win when they take on Sri Lanka in Visakhapatnam today. The series is currently tied at 1-1, with Thisara Perera’s men taking lead in the opener and the hosts levelling things in the second. India have played six ODI matches at the Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium in Visakhapatnam, winning five and losing one against the West Indies in 2013. Upul Tharanga has hit a quickfire half-century after Rohit Sharma won the toss and opted to bowl.

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका मे 27 ओवर में 02 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं। ये मुकाबला इस सीरीज़ का तीसरा मैच है और फिलहाल ये सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है। धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने जीत दर्ज़ की थी, तो मोहाली में टीम इंडिया ने सीरीज़ में दमदार वापसी करते हुए जीत हासिल की और सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। ऐसे में जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सीरीज़़ भी अपने नाम कर लेगी।

Recommended