Two dead bodies of infant and mother on Hapur's घाट पर पड़ी थी मां-बच्चे की लाश, मच गया हड़कंप

  • 7 years ago
Two dead bodies of infant and mother on Hapur's Ghat


हापुड़। यूपी में हापुड़ की तीर्थनगरी बृजघाट में शनिवार की सुबह दो शव मिलने से सनसनी मच गई। बताया जा रहा हैं कि शव एक नवजात बच्चे व महिला का है। शवों की हालत देखकर लग रहा है कि डिलीवरी के दौरान महिला व बच्चे की मौत हुई है। दोनों शव बृजघाट में शवों का क्रिया-कर्म करने वाली जगह पर पाए गए हैं।

अंदेशा लगाया जा रहा है कि डिलीवरी के दौरान महिला व नवजात की मौत हुई होगी जिसके बाद इनके दोनों शवों को अंतिम संस्कार करने के लिए बृजघाट लाया गया होगा। फिलहाल लोगो की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों शवों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही पुलिस उन लोगो की तलाश में भी जुट गई है जो इन शवों को लेकर यहां आये थे।