Rahul Gandhi की ताजपोशी में Congress ने उड़ाई NGT और SC के आदेशों की धज्जियां | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Rahul Gandhi on Saturday formally took over as the new president of Indian National Congress, taking the mantle of the country's oldest political party from his mother Sonia Gandhi in New Delhi on Saturday.The process of his election as the new Congress chief was completed after the Central Election Authority president Mullapally Ramachandran handed over the Certificate of Election to Rahul Gandhi in a ceremony at the 24, Akbar Road, housing the party headquarters.

आज राहुल गांधी की ताजपोशी की जा रही है। राहुल गांधी कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए है। राहुल के अध्यक्ष बनने की खुशी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर लगातार आतिशबाजी करते दिखाई दिए... गौरतलब है कि एनजीटी और सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली में आतिशाबाजी करने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए थे... मुख्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ता खुशी में ढोल बजा रहे थे और नाच रहे थे... मुख्य कार्यक्रम पार्टी मुख्यालय के लॉन में हुआ लेकिन आतीशबाजी बाहर रोड पर होती रही... सोनिया गांधी स्पीच देने के लिए जैसे ही स्टेज पर आईं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त आतिशबाजी की, जिसकी वजह से उनको बीच में ही भाषण रोकना पड़ा... राहुल गांधी ने कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष एम रामचंद्रन से पार्टी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र प्राप्त किया... कार्यकर्ता सुबह से ही कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगातार आतीशबाजी करते रहे.. जोश में कांग्रेस कार्यकर्ता ये भूल गए की दिल्ली में आतीशबाजी बैन है..

Recommended