बच्चों को स्वेटर देने का वादा योगी सरकार ने नहीं किया पूरा

  • 7 years ago
Children in school of UP waiting for sweter by CM Yogi govt.

मथुरा। यूपी सरकार सरकारी स्कूलों में बच्चों को अनेक सुविधाएं देती है लेकिन आज भी सरकारी स्कूलों के बच्चे इन सुविधाओं से वंचित हैं। योगी सरकार ने सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चो के लिए जर्सी देने की बात कही थी। आधा दिसंबर बीत गया लेकिन बच्चों को अभी तक जर्सी नहीं मिली है और ठंड में बच्चे बिना जर्सी पहनकर आने को मजबूर हैं। क्लास में बैठे-बैठे कांपते हैं।

ठंड में ठिठुरते बच्चों से हमने बात की तो उनका साफ तौर पर कहना था कि हम इतने गरीब हैं कि घर वाले हम लोगों को स्वेटर नही दिला सकते। सरकार ने स्वेटर देने का वादा किया था और अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी जर्सी या स्वेटर नहीं मिला है, स्कूल आते हैं तो हमको ठण्ड लगती है। प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली नंदिनी से बात की तो उसने बताया कि मेरे पापा नहीं हैं और मेरी मम्मी बड़ी मुश्किल से घर को चलाती है, ऐसे में वो घर को चलाये कि मुझे स्वेटर दिलाये।