Gujarat Election के बीच Lalu Yadav ने खुद को क्यों कहा Twitter का बेटा ? | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
RJD Chief Lalu Yadav ने Gujarat Election के बीच में खुद को Twitter पुत्र बताया है. एक के बाद एक दो Tweet से Lalu Yadav ने निशाने पर BJP और PM Modi को लिया है. देखिए ये पूरी रिपोर्ट


हमेशा चर्चाओं में बने रहने की कोशिश करने वाले लालू प्रसाद यादव … फिलहाल अपने ट्वीट की वजह से चर्चाओं के बाजार में बने हुए हैं … लालू यादव ने गुजरात चुनाव के बीच में ही एक के बाद एक ट्वीट करके लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है... जिसमें उनका निशाना सिर्फ बीजेपी पर है ...,,,लालू यादव ने ट्वीट किया है कि, मैं ट्वीटर का बेटा हूं, आप मुझे रिट्वीट नहीं करेंगे तो मैं कहां जाऊंगा... लालू यादव के इस ट्वीट के बाद लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए … दरअसल लालू यादव ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी के उस बयान पर निशाना साधा था... जिसमें वो अक्सर खुद को गुजरात का बेटा बताते हैं... खैर इस ट्वीट पर जो होना था हुआ... लेकिन लालू यादव यहीं नहीं रूके .,..,,,लालू यादव ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और बीजेपी पर सीधा निशाना साधा... लालू के इस ट्वीट पर भी लोगों ने खूब मजे लिए … कुछ ने लालू को जवाब भी दिए … इस ट्वीट में लालू यादव थोड़ा शायराना हो गए थे...उन्होंने लिखा था कि ''कमल का फूल ऑल्वेज़ बनाविंग अप्रैल फूल। रहना कूल ना करना भूल, चटाना धूल।',,,,पिछले कुछ महीनों में लालू यादव की सियासत का एक हिस्सा सोशल मीडिया से भी चलता है...वो लगभग हर मुद्दे पर अपने खास अंदाज़ में ट्वीट करते हैं...और विरोधियों को निशाने पर रखते हैं... गुजरात चुनाव को लेकर उन्होंने यही कि... लेकिन ट्वीटर का बेटा बताकर लालू ने उनलोगों को एक मौका दे दिया है... जो उन्हें ट्वीटर पर लगातार जवाब देते रहते हैं...,,,लालू यादव को सियासी रंग जमाने का भी अनुभव है और राजनीति में दूसरे के रंग को उतारने का भी...लेकिन बिहार में नीतीश कुमार से सत्ता से हटाए जाने के चोट का दर्द खत्म नहीं हुआ है...

Recommended