doctor found guilty after 24 years of death of patient. 24 साल पहले डॉक्टर के ऑपरेशन से मरीज की मौत

  • 7 years ago
A doctor found guilty after 24 years of death of patient.


कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ राजन लूथरा को मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने से मरीज की मौत में उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल ने दोषी पाया है। काउन्सिल ने डॉ लूथरा की डिग्री छह महीने के लिए निलंबित कर दी है। उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल ने यह फैसला 24 साल पुराने एक मामले में दिया है।

कानपुर के आचार्य के रहने वाले कुलभूषण अब्बी का सन 1993 में एक्सीडेंट हुआ था। कुलभूषण एक प्राइवेट ट्रांसपोर्ट में काम करते थे। ट्रांसपोर्ट मालिक ने कुलभूषण को केएमसी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था और शहर के वरिष्ठ सर्जन डॉ राजन लूथरा उनका इलाज कर रहे थे। इलाज के दौरान डॉ लूथरा ने मरीज के प्रति लापरवाही बरती जिससे उनकी मौत हो गयी थी।

Recommended