VIDEO: उत्तर प्रदेश में मारे जा रहे हैं मोर, राष्ट्रीय पक्षी की सुरक्षा में भारी चूक

  • 7 years ago
National bird peacock is hunting in UP, but the administration has kept silence on it, even though many cases are coming out, the police is not able to catch the accused.


कन्नौज/मेरठ। राष्ट्रीय पक्षी मोर का यूपी में धड़ल्ले से शिकार हो रहा है लेकिन इस पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है, कई मामले सामने आते हुए भी पुलिस अभियुक्तों को पकड़ नहीं पा रही है। जिससे पुलिस इन शिकारियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है। ताजा मामला यूपी के कन्नौज का है जहां मोर की दयनीय स्थिति देखी गई। सदर कोतवाली अंतर्गत तलैया चौकी क्षेत्र के रहने वाले मयंक अग्निहोत्री ने पुलिस को सूचना दी कि उनके बाग में मुजनबीन नाम का एक शख्स अपने अन्य साथियों के साथ मोर का शिकार कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिकार में घायल हुए मोर को बरामद कर लिया और एक शिकारी को भी मौके से पकड़ा लेकिन उसके बाद छोड़ दिया। मोर को इलाज के लिए भेज दिया गया जहां इलाज के बाद मोर की मौत हो गई। पुलिस ने नामजद अभियुक्त मुजनबीन और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि पुलिस अभी तक एक भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

Recommended