Narendra Modi और Rahul के Road Show को नहीं मिली मंजूरी, Police ने बताया खतरा | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Gujarat police deny permission for PM Modi, Rahul Gandhi's roadshows in Ahmedabad. The Ahmedabad administration has denied permission to the ‘roadshows’ planned by Rahul Gandhi and Prime Minister Narendra Modi in Ahmedabad tomorrow. The separate roadshows would have featured Modi and Rahul Gandhi traversing the city in a last minute effort to boost their respective parties’ chances.

गुजरात साधने के लिए एक ओर मोदी दिल्ली छोड़ अपने राज्य गुजरात में जमे हुए हैं तो राहुल भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते... दोनों गुजरात में लगातार दहाड़ रहे हैं... मंदिरों के चक्कर काट रहे हैं.. एक ओर मोदी अपनी विरासत को कायम रखना चाहते हैं तो राहुल गांधी गुजरात में बीजेपी को मात देकर 2019 लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक बिसात बिछाना चाहते हैं.. खैर दोनों नेता गुजरात के अंतिम चऱणसे पहले रोडशो करके अपना दंभ भरने की तैयारी कर रहे थे जिस पर अब कोहरा छा गया है.. न तो मोदी के रोडशो को इजाजत मिली और न ही राहुल गांधी की गाड़ी सड़कों पर जनता के बीच जा सकेगी... अहमदाबाद पुलिस ने पीएम मोदी और राहुल गांधी के रोड शो को मंजूरी नहीं दी है... मंजूरी नहीं देने के पीछे कानून व्यवस्था का हवाला दिया जा रहा है... पुलिस को इस रोड शो को लेकर कुछ इनपुट मिले थे जिसकी वजह से पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी... जिसके बाद पीएम मोदी और राहुल के रोड शो को रद्द कर दिया गया है...