Pradyuman Case : CBI एक छात्रा से करेगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
A new revelation in the Ryan murder case. According to the CBI, during the murder of Pradyumna, a minor girl was present on the spot so that the CBI could now inquire.CBI will interrogate a student in pradyuman murder case. Watch this video for more details.

गुरुग्राम के रेयान स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई को कई चौंकाने वाली जानकारियां हाथ लगी हैं| खबरों के मुताबिक सीबीआई को पता चला है कि प्रद्युम्न की हत्या के दिन मौका ए वारदात पर स्कूल की एक नाबालिग छात्रा भी थी |सीबीआई को शक है कि प्रद्युमन की हत्या की राजदार वो नाबालिग लड़की भी है |वाही अब इस मामले में सीबीआई छात्रा और उसके परिवार से कई बार पूछताछ कर सकती है | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |