Mumbai: Boyfriend को था Girlfriend पर शक तो Blade से काट डाला गला | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
A shocking case has emerged from Mumbai. Boyfriend suspects girl of cheating and attacks her with blade. In Mumbai Mumbai Police has arrested 21-year-old boy for allegedly attempt to murdering his girlfriend. Police told that 21-year-old boy Ajmal Shah attacked his girlfriends with blades and cut off his vein. Watch this video for more details.

मुंबई पुलिस ने 21 साल के लड़के को अपनी प्रेमिका पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 21 साल के प्रेमी अजमल शाह ने ब्लेड से अपनी गर्लफ्रेंड पर हमला किया और उसका गला काटने के बाद अपनी भी नस काट ली। आपको बता दें की युवक को शक था कि उसकी प्रेमिका का किसी और लड़के से भी संबंध हैं और इसी शक में उसने ये खतरनाक कदम उठाया। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |