SBI ने Launch की शानदार App, बिना Documents के ले सकेंगें Loan। वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
The country's largest bank, State Bank of India (SBI) has launched a mobile app. The name of this app is Yono You Only Need One, any user can open their account. Through this app, services like credit card, non-paper loan and insurance will also be available. With this help you can also pay many types of bills. You can also open a savings account in this app through your user id and password. You will be able to transfer money using this app.

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम है योनो यू ओनली नीड वन इसमें कोई भी यूजर अपना अकाउंट खोल सकता है। इस ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड, बिना पेपर लोन और इंश्योरेंस जैसी सेवाएं भी मिलेंगी। इसकी मदद से आप कई तरह के बिल का भी भुगतान कर सकते हैं। आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से इस ऐप में सेविंग खाता भी खुलवा सकते हैं। आप इस ऐप का इस्तेमाल करके पैसे भी ट्रांसफर कर सकेंगे।

Recommended