Pimple removal Home Remedies | कील-मुंहासे के लिए घरेलू नुस्खें | Boldsky

  • 7 years ago
Pimple - acne on the face spoils the beauty of beautiful face and this is the most common problem that every girl faces in their life. This happens when the oil glands of the skin become quite active and close the skin pores. It also increases due to face oil, dead skin, toxins and dirt on the skin which close the skin pores and cause pimples. Someone get rid with this problem with time and some have been suffering from this problem for long. Check out some really effective home remedies to get rid of pimples and acne in this video.

चेहरे पर कील-मुंहासे सुंदर चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ देते है पर यह समस्या है जिससे हर कोई जरूर गुजरता है । ऐसा तब होता है जब त्वचा की तेल ग्रंथियां काफी ज़्यादा सक्रिय हो जाती हैं और रोमक्षिद्रों को बंद कर देती हैं। तेल की मात्रा के बढ़ने के अलावा त्वचा की डेड सेल, टोक्सिन और गंदगी भी रोमक्षिद्रों को बंद कर सकती हैं जिससे कील मुहांसे हो जाते हैं। किसी की यह समस्या समय के साथ ठीक हो जाती है और कोई इस परेशानी को लंबे समय से झेल रहे है । हम कुछ घरेलू नुस्खें बता रहें जो कील-मुंहासे के लिए बेहद कारगर है ।