Mumbai: Amol Yadav ने 19 साल में बनाया Aircraft, 4 साल बाद मिली उड़ाने की इजाज़त । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Captain Amol Yadav has done a unique job. A man spent 19 years of his life in such a work that his name is becoming the name of the whole country today. Captain Amol Yadav, living in Mumbai, has struggled with a lot of struggles and has prepared an aircraft, which he has got permission to blow. The most surprising thing is that Amol has prepared this aircraft in 19 years on the roof of his house. He named the aircraft after the name of Prime Minister Narendra Modi.

कैप्टन अमोल यादव ने एक अनोखा कारनामा किया है। एक आदमी ने अपनी जिंदगी के 19 साल ऐसे काम में लगा दिए जिससे आज पूरे देश में उनका नाम हो रहा है। मुंबई के रहने वाले कैप्टन अमोल यादव ने कई संघर्षों का सामना करते हुए एक एयरक्राफ्ट तैयार किया है जिसे उड़ाने की इजाजत उन्हें मिल गई है। सबसे हैरानी की बात ये है कि अमोल ने ये एयरक्राफ्ट अपने घर की छत पर 19 सालों में तैयार किया है। उन्होंने इस एयरक्राफ्ट का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा है।

Recommended