PM Modi is still the most popular Indian politician | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
PM Modi is still the most popular Indian politician. PM Narendra Modi remains "by far" the most popular figure in Indian politics, an American think tank called the Pew Research Center says, releasing the main findings of its latest survey conducted among 2,464 respondents in India.PM Modi at 88 per cent is 30 points ahead of Rahul Gandhi. Watch this video for more details.

पीएम मोदी को देश की सत्ता संभाले तीन साल से अधिक का वक्त हो चुका है, लेकिन अभी भी लोग उनपर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं । यही नहीं देश की आर्थिक स्थिति को लेकर भी लोग संतुष्ट दिखते हैं। पीएम मोदी के कार्यकाल के तीन साल भले ही खत्म हो गया है, लेकिन उनके प्रति जनता के भरोसे में बहुत गिरावट नहीं आई है। तकरीबन 10 में से 9 भारतीयों ने नरेंद्र मोदी के प्रति सकारात्मक रुख रखा हैं, जबकि 2015 में यह आंकड़ा 10 में से 7 का था। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended