Facebook asks users for nude photos, know why | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Facebook asks users for nude photos,FB is asking users to send their nude photos in an effort to tackle revenge porn, in an attempt to give some control back to victims of this type of abuse.Individuals who have shared intimate, nude or sexual images with partners and are worried that the partner might distribute them without their consent can use Messenger to send the images to be “hashed”. This means that the company converts the image into a unique digital fingerprint that can be used to identify and block any attempts to re-upload that same image. Watch this video for more details.

फेसबुक लोगों से उनकी ‘न्यूड’ तस्वीरें मांग रहा है. पहली नजर में यह बात किसी को भी बहुत अजीब लग सकती है लेकिन, ऐसा करने के पीछे भी एक नेक मकसद ही है. पिछले दिनों फेसबुक ने लोगों से अपनी नग्न तस्वीरें और वीडियो उसे भेजने के लिए कहा है. इसका मकसद इन तस्वीरों को भविष्य में वायरल होने से बचाना है. खबर के मुताबिक मुताबिक हाल ही में फेसबुक ने सरकार की सहमति के बाद एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू की है. इसके तहत लोगों से कहा गया है कि अगर उन्हें ऐसा लगता है कि उनका पूर्व पार्टनर उनकी अंतरंग तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकता है तो कृपया ऐसी तस्वीरें फेसबुक को भेज दें ताकि, उन्हें भविष्य में अपलोड होते ही ब्लॉक किया जा सके. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended