Demonetisation के बाद 80 हजार बैंक खातों में जमा हुई बड़ी रकम । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Income Tax Department has identified 80 thousand such bank accounts in which more than 10 lakh rupees were deposited after the note-taking. These are accounts which have no tax profile before the cancellation. According to information received from Income Tax Department, after the ban, the department had launched a campaign against black money under Operation Clean Money. Under this operation, the department examined more than six lakh bank accounts, which found irregularities in the payment of money after the note-taking. Of these six lakh, 80 thousand bank accounts did not have any tax profile.

आयकर विभाग ने 80 हजार ऐसे बैंक अकाउंट को चिन्हित किया है जिनमें नोटबंदी के बाद 10 लाख से ज्यादा की रकम जमा की गई थी। ये वो खातें हैं जिनकी नोटबंदी के पहले कोई टैक्स प्रोफाइल नहीं है। आयकर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नोटबंदी के बाद विभाग ने ऑपरेशन क्लीन मनी नाम से काले धन के खिलाफ अभियान चलाया था। इस ऑपरेशन के तहत विभाग ने 6 लाख से ज्यादा बैंक खातों की जांच की जिनमें नोटबंदी के बाद पैसे जमा करने को लेकर अनियमितता पाई गई थी। इन छह लाख में से 80 हजार बैंक खातों का कोई टैक्स प्रोफाइल नहीं था।

Recommended