LK Advani to celebrate his 90th birthday with Demonetisation anniversery | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
On the day of Anniversary of demonetisation BJP senior leader LK Advani, turned 90 , will celebrate his birthday with the visually challenged children at his residence in New Delhi.On 8 November, he will start the day by "serving and sharing" breakfast with 90 visually challenged children. Watch this video to know the birthday plans of LK Advani.

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी आज यानि 8 नवंबर को 90 वर्ष के हो गए, बड़ी बात यह है कि 8 नवंबर को ही पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था। ऐसे में 8 नवंबर ना सिर्फ आडवाणी बल्कि नोटबंदी की भी सालगिरह है। पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने अपने 90वें जन्मदिन के मौके पर 90 ऐसे बच्चों से मिलने का फैसला लिया है जिन्हे दिखाई नहीं देता है। देखें वीडियो और जाने क्या करेंगे अडवाणी अपनी जन्मदिन पर ख़ास |

Recommended