• 7 years ago
Honey and lemon contain antibacterial and antioxidant properties. Many women use these two as a face pack, which is beneficial for skin. But there are many people complaining that after applying this face pack skin starts get problem like redness, itching and irritation. This is because, either you do not right way to make honey lemon face pack and or you do not have this face pack for your skin type or not . So in this DIY video we are showing you all the things related to lemon- honey face pack.. Watch this tutorial video.

शहद और नींबू में जीवाणुरोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं । कई महिलाऐं इन दोनों का इस्तेमाल फेसपैक की तरह करती है , जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद है । पर कई लोगो की शिकायत भी रहती है कि शहद और नींबू के फेसपैक से उनके चेहरे में लालिमा, खुजली और जलन की शिकायत होने लगती है । ऐसा इसलिए होता है, या तो आपको सही तरीके से शहद और नींबू के फेसपैक को बनाने नहीं आता या फिर आप आपकी स्किन टाइप के लिए ये फेसपैक न हो । इसलिए इस डीआईवाई वीडियो में हम आपको नींबू औऱ शहद के फेसपैक से जुड़ी सारी बातें बता रहे है ।

Recommended