Virat Kohli can smash all batting records: Adam Gilchrist | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
The former Australian opening batsman Adam Gilchrist is sure Virat Kohli will shatter all existing batting records and statistics given the way he is on the run scoring spree. He said "I think every batting statistic is in danger across all formats. It's extraordinary. He is a world-class batsman. Even if he doesn't break all the batting records, he will certainly get close to all of them. Virat Kohli’s exceptional run in the shorter formats continues and the dashing right-hander has already smashed, and set, plenty of records during his only seven-year-old career.

एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली जिस तरह से खेल रहे हैं, उससे बल्लेबाजी का हर रेकॉर्ड खतरे में हैं। गिलक्रिस्ट ने हालांकि कहा कि विराट के सामने अभी विदेशी जमीं पर अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती है। बता दें कि कोहली बैटिंग में एक के बाद एक रेकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। गिलक्रिस्ट ने कहा, ''मेरा मानना है कि खेल के हर प्रारूप में बल्लेबाजी के हर आंकड़े और रेकॉर्ड खतरे में हैं। विराट जिस तरह से रन बना रहे हैं, उनके पास जो निरंतरता है, वो शानदार है। उनके सामने हालांकि अभी चुनौती आना बाकी है। उन्हें दक्षिण अफ्रीका जाना और भी विदेशी दौरे करने हैं, लेकिन वो विश्व स्तर के बल्लेबाज हैं। अगर वह रेकॉर्ड तोड़ भी नहीं पाते हैं तो उनके काफी करीब जरूर पहुंचेगे।''

Recommended