• 7 years ago
Chinaman bowler Kuldeep Yadav practised with wet ball to counter dew on the eve of the Twenty20 series-opener against New Zealand. Dew has always been prevalent whenever Indian teams play at home from October to January. Any score becomes chase-able under lights during this time of the year as bowlers find it extremely difficult to grip the ball. During the net practice session in the afternoon, Kuldeep was seen soaking the white cherry in mineral water after every second delivery. The idea was given by bowling coach Bharat Arun, who was seen discussing the strategy with the chinaman bowler. India paceman Bhuvneshwar Kumar had also adopted the same strategy to prepare himself for death bowling in the past.

न्यूज़ीलैण्ड के ख़िलाफ़ पहले टी20 मैच से पहले कुलदीप को गीली बॉल से प्रैक्टिस करते देखा गया |गौरतलब है कि भारतीय पिचों पर जब अक्टूबर से लेकर जनवरी तक डे-नाइट मुकाबले खेले जाते हैं तो ओस की इसमें अहम भूमिका होती है। ऐसे मैचों में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए गेंदबाजी करना एक बड़ी चुनौती होती है क्योंकि ओस की वजह से गेंद गीली हो जाती है और उसे ग्रिप करना गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता। कुलदीप को ये आइडिया भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने दिया जो उनके साथ गेंदबाजी की रणनीति पर बातचीत करते देखे गए। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी अपनी गेंदबाजी की तैयारी के लिए कुछ ऐसा ही करते देखे गए थे।

Category

🥇
Sports

Recommended