Vijay Rupani ने लगाया Ahmed Patel पर आंतकियों से संबंध होने का आरोप । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Gujarat Chief Minister Vijay Rupani has made serious allegations against Congress leader Ahmed Patel. Rupani said in a press conference on Friday that the IS terrorist from the hospital was caught, is connected to Ahmed Patel. They should resign. He said that Congress should give a clean chit about it.However, the hospital says that Ahmed Patel or any member of his family is not a trustee. Explain that on Wednesday, Gujarat ATS had arrested two militants of the dreaded terror organization, ISI and Qasim.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रूपाणी ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, जिस अस्पताल से आइएस का आतंकी पकड़ा गया, उसके कर्ताधर्ता अहमद पटेल हैं। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस बारे में सफाई देनी चाहिए।उधर, अस्पताल का कहना है कि अहमद पटेल या उनके परिवार का कोई सदस्य ट्रस्टी नहीं है। बता दें कि बुधवार को गुजरात एटीएस ने खूंखार आतंकी संगठन आइएस के दो आतंकियों उबेद और कासिम को गिरफ्तार किया था।

Recommended