Chhattisgarh Police ने कहा Vinod Verma ने कल दी थी धमकी | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
The Chhattisgarh Police arrested a former BBC journalist Vinod Verma from his Ghaziabad residence for allegedly making an extortion call to blackmail a Chhattisgarh minister with a sex CD. Vinod Verma has been booked under sections 384 and 507 of the Indian penal code for extortion and intimidation.After the arrest of journalist Vinod Verma, Chhattisgarh Police says on PC that Verma had threatened yesterday. Watch this video for more details.

पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ पुलिस ने कहा कि वर्मा ने कल धमकी दी थी। पुलिस ने जानकारी दी कि गाजियाबाद स्थित इंदिरापुरम वर्मा के आवास से 500 नग सीडी, लैपटॉप, पेन ड्राइव और लैपटॉप बरामद किया गया, जिसे कब्जे में कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि हमारी टीम पहले से ही दिल्ली में थी। पुलिसका दावा हैं कि विनोद वर्मा ने 1,000 सीडी बनवाई थी। बता दें कि प्रकाश बजाज नाम के शख्स ने सीडी की शिकायत की थी। पुलिस ने कहा कि सीडी की कॉपियां बनाने वाले से ही सुराग मिला। हालांकि प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस कई सवालों का जवाब घुमा फिरा कर दिया । पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended