इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं वानी कपूर के ये डांस मूव्स बॉलीवुड एक्ट्रेस वानी कपूर की एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में वानी कपूर 'नि मैं यार मनाना नी' पर डांस करती नजर आ रही हैं. यश चोपड़ा की फिल्म दाग के इस एवरग्रीन गाने का नया अंदाज काफी कूल है.