• 7 years ago
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष पर पड़ने वाली चतुर्दशी पर नरक चौदस का त्यौहार मनाया जाता है। इसे छोटी दीपावली भी कहते है। दीपावली की तरह ही इस दिन भी दीप प्रज्वलित किया जाता हैं। इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर तेल उबटन से मालिश करके चिचड़ी की पत्तियां जल में डालकर स्नान करने का विधान है। ऐसा करने से नरक से मुक्ति मिलती है। स्नान के पश्चात विष्णु मंदिर और कृष्ण मंदिर में भगवान की आराधना अत्यन्त पुण्यदायक मानी गई है। इससे पाप कटता है और सौन्दर्य की प्राप्ति होती है।

Recommended