आपने अर्चना को कई टीवी शोज में देखा होगा। कई कॉमेडी शोज को होस्ट कर चुकी हैं अर्चना। जी हां इस एक्ट्रेस ने अपनी जवानी में हर तरह के बोल्ड सीन्स दिए। चाहे वह लिप—लॉक हो या बिकनी में रहना। अर्चना का जन्म देहरादून में हुआ था। और वहीं से इन्होंने अपने फिल्मी जीवन की शुरूआत की। फिल्म आग का गोला में अर्चना ने शर्म की सारी हदें पार कर दी और सनी देओल के साथ लिप किस तक कर डाला। यही नहीं फिल्म रात का गुनाह जो एक बी ग्रेड फिल्म थी उसमें भी अर्चना ने खूब जमकर सीन्स दिए थे।archana puran singh
अब अर्चना 55 साल की हो गई हैं लेकिन अभी भी वे इतनी बोल्ड लगती हैं कि हर कोई उनकी अदाओं पर मरता है।
अब अर्चना 55 साल की हो गई हैं लेकिन अभी भी वे इतनी बोल्ड लगती हैं कि हर कोई उनकी अदाओं पर मरता है।
Category
😹
Fun