CM Yogi Adityanath ने की मासूम की मदद, बच्ची ने लिखा था PM Modi को पत्र । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Arun, who went to coma after being wounded in a road accident about a year ago, will now be treated at government expenditure. After getting the order of Chief Minister Yogi Adityanath, the district administration is sending the team of doctors in Arun village. Let's say that his 6-year-old daughter had asked for help from PM Modi for writing Arun's treatment.

करीब एक साल पहले सड़क हादसे में घायल होने के बाद कोमा में गए अरूण का इलाज अब सरकारी खर्च पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से अरूण के गांव में डाक्टरों की टीम को भेजा जा रहा है। बता दें कि अरुण के इलाज के लिए उसकी 6 साल की बेटी ने चिठ्ठी लिखकर पीएम मोदी से मदद मांगी थी।

Recommended