Shameless: Delhi Police Arrested New Morning's Female Reporter

  • 7 years ago
कहते हैं समाज में व्यवस्था बनाए रखने के लिए चारों स्तम्भों का सुचारू रूप से काम करना ज़रुरी होता है. सबसे ज्यादा महत्व रखता है चौथा स्तम्भ यानि मीडिया. मीडिया तभी सही ढंग से काम कर सकता है जब कानून {पुलिस प्रशासन} उसका साथ दे. अगर कानून ही मीडिया के खिलाफ हो जाये तो फिर सामाजिक व्यवस्था भगवान भरोसे.
कुछ ऐसा ही हुआ मंगलवार को न्यू मॉर्निंग की पत्रकार प्रीती सुन्द्रियाल के साथ. मंगलापुरी इलाके में DDA पहुंचा अवैध झोपड़ियों को गिराने साथ ही पुलिस भी उनकी सुरक्षा में वहां तैनात थी. हालाँकि कोर्ट ने झुग्गियों में रहने वालों को दिवाली तक वहां रहने की इज़ाज़त दी थी. लेकिन उसके बाद भी DDA ने झुग्गियों पर बुलडोज़र चला दिया और वहां रहने वालों को बेघर कर दिया.
इतना ही नहीं लोगों के विरोध करने पर पुलिस ने उन्हें मारा-पीटा. कोर्ट के उस जगह पर स्टे ऑर्डर होने के बाद भी DDA का इस तरह का कोई भी कदम उठाना असंवैधानिक और गैरकानूनी है. जब न्यू मॉर्निंग की रिपोर्टर ने इस बात को जानने के लिए लोगों से बातचीत की, तो पुलिस ने उसके साथ बदतमीज़ी की और उस पर डंडे बरसाए. महिला रिपोर्टर को जबरन घसीटा गया. इतना ही नहीं कुछ पुलिस वालों ने तो लात-घूसों से भी महिला पत्रकार पर वार किया और मुलजिमों की तरह ले जाकर थाने में बंद कर दिया. इसके बाद भी पुलिस अपनी दबंगई उस महिला पत्रकार पर दिखाती रही. थाने में जाने के बाद भी उसे जानवरों की तरह मारा गया.
क़ानून की बात की जाये तो किसी महिला पर सिर्फ महिला पुलिस ही हाथ उठा सकती है वो भी उसके अपराधी होने पर. लेकिन न्यू मॉर्निंग की महिला पत्रकार को महिला और पुरुष पुलिस दोनों ने ही मारा.
पुलिस ने महिला रिपोर्टर पर दंगा भड़काने और देशद्रोह जैसे कई झूठे आरोप भी लगाने का प्रयास किया. पुलिस ने प्रीती (पीड़ित रिपोर्टर} को झूठे आरोपों में फंसाने के लिए एक कागज़ जबरन हस्ताक्षर भी करवाए. जिसे उसे पढ़ने नहीं दिया गया. इन्हीं झूठे आरोपों के तहत उस पर झूठी FIR भी दर्ज कर दी गयी. पुलिस की इस हरकत से साफ़-साफ़ जाहिर है कि पुलिस इस बेक़सूर पत्रकार को अपराधी बनाने पर तुली हुई है. जानबूझ कर पुलिस प्रीती को फंसा रही है.
for full news : http://newmorningnews.com/Delhi-Police-arrested-new-Morning-s-female-Reporter-fake-FIR-lodged-against-her

Category

🗞
News

Recommended