India Vs Sri Lanka 4th ODI: Shardul Thakur may make his debut | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Shardul Thakur likely to make his debut in the 4th ODI at the R. Premadasa Stadium, Colombo. India is already up in the five-match series with an impregnable lead of 3-0.,,If included, team India might see either Bhuvneshwar Kumar or Jasprit Bumrah get rested or either one of Yuzvendra Chahal or Axar Patel may have to make way for the fast bowler.

श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के चौथे वनडे मैच के पहले की गयी प्रेस कांफ्रेस में शार्दुल ठाकुल ने कहा कि,“ जब भी मुझे टीम इण्डिया की तरफ से खेलने का मौका मिलेगा, मै अपना शत प्रतिशत मैच में लगाऊंगा। हालांकि यह तय करना टीम के मैनेजमेंट के हाथ में रहता है कि मुझे टीम में जगह दी जायेगी या नहीं। पर फिर भी मै अपना ध्यान सिर्फ मैच अभ्यास पर लगा रहा हूं और अगर मौका मिला, तो मै पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार रहूंगा।

Recommended