Hartalika Teej: हरतालिका तीज में ऐसे करें श्रृंगार है |DIY |Makeup for Hartalika Teej | Boldsky

  • 7 years ago
Hartalika Teej is one of the biggest festival of Suhagin. On this day, ladies keep a fast for their husbands long life. Solah sriangar also has great importance on this day. Although there is a tradition of sixteen sriangar but nowadays, it is not possible for any woman to do Solah sriangar . So in this video we are showing some kind of sriangar /makeup which every woman should do on Hartalika Teej . watch video ..

हरतालिका तीज सुहागिनों के सबसे बड़े व्रतों में से एक है । इस दिन सुहागिन महिलाऐं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है । इस दिन साज-श्रृंगार का भी बड़ा महत्व होता है । यूं तो सोलह श्रृंगार की परंरपरा है लेकिन आजकल किसी महिला के लिए सोलह श्रृंगार कर पाना मुमकिन नहीं है । इसलिए हम कुछ ऐसे श्रृंगार कर के दिखा रहे है, जिसे हर महिला को हरतालिका तीज के दिन अवश्य करना चाहिए ।

Recommended