Nitish Kumar has a murder case , Know reality behind Lalu's accusations | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
RJD supremo Lalu Prasad Yadav has alleged that JDU chief Nitish Kumar severed the grand alliance with his party and resigned as the CM because he was afraid of a long-pending murder case lodged against him. Here is the reality behind Lalu's accusations.

नीतीश कुमार के सीएम पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद लालू ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. यहां उन्होंने नवंबर 1991 में हुए लोकसभा के मध्यावधि चुनाव के दौरान बाढ़ संसदीय क्षेत्र में हुई सीताराम सिंह नामक व्यक्ति की हत्या का जिक्र किया, जिसमें नीतीश कुमार बतौर अभियुक्त नामजद हैं. आरजेडी सुप्रीमो ने मीडिया के सामने कुछ दस्तावेज भी दिखाते हुए कहा कि खुद को ईमानदार बताने वाले नीतीश कुमार को पता था कि वह अब इस मामले में घिरने वाले हैं. इसी डर से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और दोबारा बीजेपी के साथ जाने का मन बना लिया. लालू ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा, 'भ्रष्टाचार से बड़ा अपराध हत्याचार है.'