Raaste Aur Bhi Hain || Best Motivational Video in Hindi || रास्ते और भी हैं...

  • 7 years ago
यह विडियो स्पेशल स्टूडेंट्स के लिए है. साथ ही उन लोगों के लिए भी जो निराशा और हताशा में जीवन जी रहे हैं.
This Video Specially For Students and youth.
लक्ष्य के प्रति समर्पित इंसान के लिए विफलता जैसी कोई चीज नहीं होती। अगर एक दिन में आप सौ बार गिरते हैं तो इसका मतलब हुआ कि आपको सौ सबक मिल गए। अगर आप अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो जाएं, तो आपका दिमाग भी उसी तरह सुनियोजित हो जाएगा। जब आपका दिमाग सुनियोजित रहेगा तो आपकी भावनाएं भी उसी के अनुसार रहेंगी, क्योंकि जैसी आपकी सोच होगी, वैसी ही आपकी भावनाएं होंगी। एक बार जब आपकी सोच और आपकी भावनाएं सुनियोजित हो जाएंगी, आपकी ऊर्जा की दिशा भी वही होगी और फिर आपका शरीर भी एक लय में आ जाएगा। जब ये चारों एक ही दिशा में बढ़े तो लक्ष्य हासिल करने की आपकी क्षमता गजब की होगी। फिर कई मायनों में आप अपने भाग्य के रचयिता होंगे।


Please Subscribe my channel- https://www.youtube.com/channel/UCXAsEnYAwAB1bSPe0fPC2ag

Recommended