PM Modi to meet President Trump, What all can be Expected । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
During the four-day foreign visit, PM Modi has reached America. For this, PM Modi will meet US President Donald Trump on the second day of a four-day visit to America. Prior to the dinner held at the White House, US President Donald Trump and Indian Prime Minister Narendra Modi will also be confronted with the journalists before it was decided that neither of the two leaders will answer any journalist's question, but amending the US And India has now decided that a joint statement will be issued regarding their meeting, and both leaders are will answer the question one by.

चार दिवसीय विदेशी यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिका पहुंच चुके है। इसके चलते चार दिवसीय यात्रा के अमेरिकी दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डनाॉल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस में आयोजित रात्रिभोज से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पत्रकारों से मुखातिब भी होंगे इससे पहले यह निर्धारित किया गया था कि दोनों में से कोई भी नेता किसी पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं देंगे, लेकिन इसमें बदलाव करते हुए अमेरिका और भारत ने अब तय किया है कि उनकी बैठक को लेकर संयुक्त बयान जारी किया जाएगा, और दोनों नेता पहले से निर्धारित एक-एक सवाल का जवाब देंगे.

Recommended