Dress Avoid in Monsoon | बारिश में न पहनें ये कपड़े | Boldsky

  • 7 years ago
Rainy weather is very pleasant, but we do not know when the rain starts and we get wet. In such a way, the clothes should be taken care of when leaving home, otherwise it becomes a problem. During this time, such clothes should not be worn at all, which takes time to dry up or those who get embarrassed by sticking to the body. Check out this video to know which type of dress should not be worn in a monsoon.

बारिश का मौसम बेहद ही सुहाना होता है ,पानी की बूंदे कब आपको भीगा जाऐं इसका पता नहीं होता । ऐसे में घर से निकलते वक्त कपड़ों का खास ख्याल रखना चाहिए , नहीं तो ये परेशानी का सबब बन जाते है । इस दौरान ऐसे कपड़े बिल्कुल भी नहीं पहनने चाहिए जिसे सूखने में समय लगे या ऐसे जो शरीर से चिपककर आपको शर्मिंदा करवाऐं । तो चलिए इस जानते है कौन -कौन से है वो ड्रेस जिन्हें मॉनसून में नहीं पहनना चाहिए ।

Recommended